Ballia : जाम से मिलेगी मुक्ति, माल्देपुर से लाटघाट तक बनेगा बाईपास

बलिया। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए माल्देपुर से लाटघाट तक बाईपास बनाने की योजना तैयार हो रही है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड की तरफ से आकलन शुरू कर दिया गया है। मौके पर कुछ चिह्नांकन भी किया गया है। सदर विधायक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शहर व चित्तू पांडेय चौराहा को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई तरह की योजना क्रियान्वयन में है। इसमें सबसे बड़ी वैना से बांसडीह रोड तक बाईपास है।
अब शहर को जाम से मुक्ति व यातायात सुगम बनाने के लिए माल्देपुर से महिला अस्पताल मार्ग तक एक और बाईपास की योजना में लगे हुए है। इसके मूर्त रूप लेने से माल्देपुर से शहर की तरफ आने वालों की समस्या का समाधान हो जाएगा। उस मार्ग से सीधे शहर में प्रवेश कर जाएंगे। मंत्री के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर कुछ निशान भी लगा चुके हैं। ऐसे में इस बाईपास से माल्देपुर की तरफ से आने व शहर से जाने वालों को काफी राहत मिलेगी।
सिविल लाइन की तरफ से माल्देपुर की तरफ जाने वाले वाहनों को चित्तू पांडेय चौराहे नहीं आना होगा। ओवर ब्रिज होते हुए सीधे निकल जाएंगे। माल्देपुर की तरफ से करीब 900 मीटर सड़क पहले से है। उसी सड़क को लाटघाट में मिलने की योजना है। बाईपास से यातायात व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ ही जिला अस्पताल तक आने में अवरोध नहीं होगा।
आकलन के बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी शुरू
इस संबंध में इं. केशरी प्रकाश, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ने बताया कि परिवहन मंत्री के प्रस्ताव पर माल्देपुर से लाटघाट तक बाईपास बनाने का अभी आकलन किया जा रहा है। माल्देपुर से पहले बने मार्ग को महिला अस्पताल मार्ग में मिलने की योजना है, जिससे शहर में आने वालों को राहत मिल सके। आकलन के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

