Ballia : नसीरपुर मठ के पास मिला युवक का शव, सिर से बह रहा था खून

बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर मठ के पास रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। शव एनएच-31 गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग से लगभग 200 मीटर दूर गंगा नदी की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे बसवारी में पड़ा था। तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष आंकी गई। उसके सिर के पिछले हिस्से से काफी मात्रा में खून बहा था, जो जमीन पर फैला मिला। शव के पास से चिलम, दो प्लास्टिक गिलास में शराब और ग्रामीणों के अनुसार एक हसुआ भी बरामद हुआ। इसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक के साथ मारपीट करने के बाद उसकी हत्या कर शव वहीं छोड़ दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। नरही पुलिस विभिन्न कोणों से जांच कर रही है और आसपास के थानों में भी सूचना भिजवाई गई है ताकि मृतक की पहचान हो सके। ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। किसी का कहना है कि युवक शराब पीने के बाद विवाद में फंस गया होगा, तो किसी को यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

