Ballia : अंजली तोमर ने राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में लहराया बलिया का परचम

बलिया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उ.प्र लखनऊ द्वारा आयोजित सप्तम राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन 22 जुलाई से 24 जुलाई तक राजधानी के प्राथमिक विद्यालय खुर्रमनगर लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें 75 जनपदों के सर्वश्रेष्ठ चयनित कुल 150 प्रतिभागियो का राज्य स्तर प्रतिभाग करते हुए प्रस्तुतिकरण किए।
इस प्रतियोगिता में बलिया की अंजली तोमर सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया ने प्रतिभाग कर अपने उत्कृष्ट कला कौशल, भाषा शैली, प्रयुक्त सामग्री और शानदार प्रस्तुतीकरण के आधार प्रदेश में अपना स्थान प्राप्त किया। प्रदेश स्तर पर बेसिक शिक्षा बलिया का नाम रौशन किया।
इसके पूर्व में अंजली तोमर वर्ष 2021-22 में राज्यस्तरीय टी एल एम प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त की ,वर्ष 2022 -23 में राज्यस्तरीय प्ब्ज् प्रतियोगिता में विजेता होने का सौभाग्य मिला है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लगातार तीसरा उत्कृष्ठ प्रदर्शन है इस प्रदर्शन से राज्य स्तर पर बलिया बेसिक शिक्षा विभाग का सम्मान बढ़ा है। इनके इस चयन से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया,खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज सहित जनपद के सभी शिक्षक और पूरा विद्यालय परिवार ने बधाई दिया और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।

