Ballia : बलिया नगर विधानसभा में विकास का खाका तैयार

बहुत जल्द दिखेगा धरातल पर काम
रोशन जायसवाल,
बलिया। नगर विधानसभा क्षेत्र को विकास से सीधे जोड़ने के लिये बलिया नगर के विधायक योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से कई परियोजनाएं बनकर तैयार हो चुकी है। इसमें ऐसी भी कई परियोजनाएं है जो बलिया शहर को जाम जैसी समस्याओं से निजात दिला सके। साथ ही लोगों को सुबह के वक्त टहलने के लिये अच्छा माहौल मिल सके, इस दिशा में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह आगे बढ़ते नजर आ रहे है।
वैना-बांसडीहरोड बाइपास मार्ग से जाम से मिलेगी निजात
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की सबसे बड़ी महत्वपूर्ण योजना वैना-बांसडीहरोड बाइपास है जिसमें सरकार ने कुछ धन भी दे दिया है। जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग और राजस्व विभाग काम भी करना शुरू कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी हैं। वैना से लेकर टकरसन, धरहरा, बसंतपुर होते ही फूलवरिया के रास्ते बांसडीहरोड तक पहले फेज में काम होगा।
अधिवक्ता नगर से परमंदापुर तक होगा सुंदरीकरण
बलियावासियों की बहुत पहले से मांग है कि सुबह के वक्त टहलने के लिये कोई उचित जगह नहीं है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अधिवक्ता नगर कटहल नाला चाबी प्वाइंट से लेकर चित्तू पांडेय, गड़वार रोड, डीएम बंगला के सामने से होते हुए परमंदापुर तक कटहल नाला का सुंदरीकरण और पाथवे बनेगा। इसको लेकर 18 करोड़ रूपये स्वीकृत भी हो चुका है।
जनेश्वर मिश्र सेतु को पटना-बक्सर फोरलेन से जोड़ने की तैयारी
बरसों से बनकर तैयार जनेश्वर मिश्र सेतु को बिहार से जोड़ने की पूरी तैयारी चल रही है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से जनेश्वर मिश्र सेतु को पटना-बक्सर फोरलेन से जोड़ने की तैयारी चल रही है। बहुत जल्द इस पर काम भी शुरू हो जाएगा। इसके बन जाने से बलियावासियों के लिये पटना की दूरी कम हो जाएगी।
एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहा रोडवेज
भले ही जितना विलंब हो लेकिन आज नहीं तो कल एयरपोर्ट की तर्ज पर बलिया का रोडवेज होगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पूरा प्रयास किया है कि 2027 से पहले बलियावासियों को एयरपोर्ट की तर्ज पर रोडवेज बनाकर सौंप दिया जाए। इसके तहत काम की रफ्तार भी बढ़ी है और डीएम के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश भी दिये गये है।
मेडिकल कालेज के शिलान्यास की हो रही है तैयारी
बलिया। जिला कारागार की भूमि पर प्रस्तावित मेडिकल कालेज का शिलान्यास की तैयारी चल रही हैं। मानना है कि अगले माह भूमि पूजन हो जाएगा। इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया भी चल रही है। वैसे भी चिकित्सा विभाग को जेल की भूमि हस्तांतरित हो चुकी है। इसी लिये जेल परिसर की जमीन पर क्रांति 1942 याद में संग्रहालय भी बनेगा। जिसमें उस वक्त जेल में बंद क्रांतिकारियों के नाम उल्लेख होंगे। इसके साथ ही स्टेडियम मोड पर महाराणा प्रताप प्रतिमा का भी अनावरण होगा।
दुबहड़ से लेकर महावीर घाट तक तेजी से बन रहा बाइपास
वर्षो पुराना पूर्व मंत्री विक्रमादित्य पांडेय का एक सपना था, उस सपने को साकार करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दुबहड़ रिंगबांध से लेकर महावीर घाट तक बाइपास, दोनों तरफ नाला का निर्माण करीब-करीब पूरा हो चुका है। टोलटैक्स से लेकर महावीर घाट तक सड़क का चौड़ीकरण और नाली का निर्माण हो चुका है। शेष काम जोरों पर चल रहा है।
शंकरपुर से लेकर हनुमानगंज मार्ग का चौड़ीकरण
शंकरपुर भवानी मंदिर से छोड़हर रामजानकी मंदिर होते हुए हनुमानगंज तक सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है। इसी सड़क को जोड़ते हुए हनुमानगंज, जनेश्वर मिश्र पार्क से होकर देवकली मोड़ तक रोड का चौड़ीकरण मार्ग का निर्माण हो रहा है।
बांसडीहरोड से लेकर छाता सहतवार मार्ग का चौड़ीकरण
बांसडीहरोड से लेकर छाता होते हुए सहतवार मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य करीब हो चुका है। शेष बचे काम पर जोरशोर से काम चल रहा है। जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। बलिया नगर विधानसभा क्षेत्र में बने सड़क का जल्द ही लोकार्पण भी होगा।

