Ballia : रोजगार मेला 11 सितम्बर को

बलिया। निदेशक सेवायोजन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे रोजगार मेलो की श्रृंखला में 11 सितम्बर को प्रातः 10:30 बजे जनपद के बरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र के कंपनियों में आयोजित करने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया सतनीसराय भृगु आश्रम तारा निवास गली कैम्पस में गतिमान एग्रोफ्रास्ट्री प्राईवेट लिमिटेड मऊ पद सेल रिप्रेजेंटिव, ऑक्सीटिव, ग्रुपलीडर, टीमलीडर वेतन 10,500 से 20,000 शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर एवं स्नातक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है l
ऐसे अभ्यर्थी जो पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं वे विभाग की वेबसाइट rojgarsangam.up.gov.in पर जॉबसीकर का आईo डीo पासवर्ड बनाकर पंजीकरण करने के पश्चात प्रतिभाग करेंगे। यह रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है।

