Ballia : डीएम का सख्त आदेश : अब बायोमेट्रिक उपस्थिति से ही मिलेगा वेतन

बलिया। जिले के हर सरकारी विभाग में कर्मचारियों की हाजिरी बायोमेट्रिक मशीन से दर्ज होगी। उसी आधार पर वेतन भुगतान होगा। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विभागाध्यक्षों को सख्त आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के किसी को तनख्वाह नहीं मिलेगी। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों को पत्र के माध्यम से त्वरित प्रभाव से बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन चालू कर उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
कर्मचारी प्रतिदिन कार्यालय आने और जाने के समय बायोमेट्रिक मशीन से हाजिरी दर्ज करें। इसका पालन न करने वालों का वेतन रोक दिया जाएगा। डीएम ने साफ किया कि भविष्य में उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।
आदेश की प्रतिलिपि मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त-राजस्व), अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे), वरिष्ठ कोषाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी (नगर पालिका परिषद-नगर पंचायत) और समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को भेजी गई है।

