Ballia : तो संजय निषाद फिर उतारेंगे बांसडीह में अपना प्रत्याशी

रोशन जायसवाल,
बलिया। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद की निगाह बरकरार है। वह कार्यकर्ताओं को बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में मजबूत करने के लिये कैंपेन भी कर रहे है और कार्यकर्ताओं के बुलावे पर वह जा भी रहे है। संजय निषाद का बांसडीह विधानसभा में आना यह संकेत दे रहा है कि वे 2027 विधानसभा चुनाव में बांसडीह विधानसभा की सीट अपनी झोली में ले सकते है। यदि ऐसा हुआ तो भाजपा से लड़ने की तैयारी करन वाले दावेदारों के मेहनत पर पानी फिर सकता है। गौरतलब हो कि 2022 के विधानसभा चुनाव में डा. संजय निषाद की पार्टी से केतकी सिंह चुनाव लड़ी थीं।
लेकिन उनका चुनाव चिह्न कमल का फूल था, ऐसे में भाजपा व निषाद पार्टी से जुड़े लोगों ने मत दिया था और वे विधायक बनीं। इन दिनों डा. संजय निषाद के साथ कई दावेदार उनके ईर्द-गिर्द घूम रहे है और वे भी दावा कर रहे है कि इस बार भी निषाद पार्टी से ही बांसडीह में उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ेगा और ये भी दावा कर रहे है इस बार हमें ही टिकट मिलेगा।

उधर बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर रहे डा. संजय निषाद से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि आपके पार्टी के विधायक केतकी सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर टोटी से संबंधित एक बयान जारी किया है इस पर संजय निषाद ने चुप्पी साध ली। दूसरे सवाल पर आप बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में है और आपके पार्टी की विधायक आपके साथ नहीं दिख रही है। इस पर भी उन्होंने कुछ नहीं कहा। दूसरी चर्चा यह भी हो रही है कि चुनाव जीतने के बाद विधायक केतकी सिंह ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद से दूरी बना ली है। यहीं नहीं उन्होंने निषाद पार्टी का झंडा तक लगाना बंद कर दिया।
पुराने दावेदार के साथ दिख रहे संजय निषाद
बलिया। बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से 2022 में चुनाव लड़ने वाले एक दावेदार के साथ डा. संजय निषाद देखे जा रहे है। चर्चा यह होने लगी कि इस दावेदार की बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में चर्चा नहीं होती है क्योंकि ये दावेदार जनता से दूरी बनाकर रखते है। अवसरों पर ही जनता को याद करते है।

