Ballia : पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रतिसार निरीक्षक को दी गई विदाई

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस लाइन बलिया में प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द यादव के गैर जनपद स्थानान्तरण पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी अधिकारीगण ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि श्री यादव ने अपनी सेवाओं से विभाग की गरिमा को बढ़ाया है। उनके अनुभव और कार्यकुशलता से संगठन को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त, क्षेत्राधिकारी सदर मो0 उस्मान सहित अन्य अधिकारियों ने भी पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव का विदाई समारोह
बलिया। पुलिस लाइन के सभागार में प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव का स्थानांतरण होने पर भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ दायित्वों का निर्वहन किया। पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ उन्होंने सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर नये प्रतिसार निरीक्षक रामबेलास यादव ने कार्यभार ग्रहण किया।

