Asarfi

Ballia : संस्कृति ज्ञान परीक्षा को सफल बनाने हेतु जनसम्पर्क

width="500"

चितबड़ागांव। विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा 14 दिसम्बर 2025 को होने वाली अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा को लेकर जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को रामविचार रामरती सरस्वती बालिका विद्यालय रामपुर उदयभान बलिया की प्राध्यापिका श्रीमती प्रतिमा सिंह जी विभिन्न विद्यालयों में पहुँचकर प्रधानाचार्य, शिक्षकों व विद्यार्थियों से संवाद किया और अधिक से अधिक बच्चों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया।


प्राध्यापिका ने कहा कि यह परीक्षा विद्यार्थियों को भारतीय परंपराओं, गौरवशाली इतिहास और संस्कारों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। प्रधानाचार्यों ने भी अधिकाधिक बच्चों की भागीदारी का आश्वासन दिया।संस्थान के पदाधिकारियों के अनुसार कक्षा 3 से 12 तक तथा प्रवेशिका, मध्यमा, उत्तमा और प्रज्ञा श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा होगी। 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वालों को उत्तीर्णता प्रमाणपत्र तथा शेष को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *