Asarfi

Ballia : सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनी जनसमस्याएं

width="500"

रसड़ा तहसील में अधिकारियों को दिए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
बलिया।
शनिवार को जिलेभर की तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तहसील रसड़ा पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष, न्यायोचित और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
डीएम व एसपी ने विशेष रूप से जमीन व राजस्व विवादों पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए। किसी भी परिस्थिति में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न होने पाए, इसके लिए कानूनगो और लेखपाल जिम्मेदार रहेंगे।

एसपी बलिया ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सक्रिय असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही जनता दर्शन में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेकर स्थलीय निरीक्षण कर उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को दी गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रसड़ा, क्षेत्राधिकारी रसड़ा सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *