Ballia : स्कूल जाते वक्त बस की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत
मृतक की फाइल फोटो

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मार्ग पर बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। सेंट जेवियर्स पिपरौली बड़ागांव का छात्र आरिब (18 वर्ष) पुत्र अफजल, निवासी नगर पंचायत उमरगंज वार्ड नंबर 10, मोटरसाइकिल से स्कूल जा रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक प्राइवेट स्कूल बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्र करीब 20 मीटर तक बस में फंसा घसीटता चला गया। अचानक हुए हादसे से मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग दौड़े और शोर मचाकर किसी तरह बस को रुकवाया। गंभीर रूप से घायल छात्र को तत्काल बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच में उसके पैर टूटने की पुष्टि की और पेट में गहरी चोटें बताईं। हालत नाजुक देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद घायल छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
आरिब की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। नगर और स्कूल के साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोग बस चालक और प्राइवेट स्कूली बसों की लापरवाही पर आक्रोश जता रहे हैं।

