Ballia : लायंस क्लब सोसाइटी ने भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन

बलिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लायंस क्लब सोसाइटी बलिया द्वारा बावर्ची होटल के सभागार में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को अंगवस्त्र, माला एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव ने लायंस क्लब बलिया के अध्यक्ष आशीष गर्ग के समाजसेवा के कार्यों की सराहना करते हुए समारोह की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके बाद सभी सम्मानित शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन एवं आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव साझा किए। विशेष अनुरोध पर संगीतज्ञ डॉ. अरविंद उपाध्याय ने सामयिक गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से ये रहे शामिल
राजकीय इंटर कॉलेज बछईपुर बलिया के प्रधानाचार्य प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं प्रसिद्ध ग़ज़लकार शशि कुमार सिंह प्रेमदेव, टीडी कॉलेज बलिया के प्रतिष्ठित संगीत शिक्षक डॉ. अरविंद कुमार उपाध्याय, ज्ञान कुंज एकेडमी की प्रधानाचार्य सुधा पांडेय, लायंस की संरक्षिका रीना सिंह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन सुधा त्रिपाठी, सहायक अध्यापिका अर्चना सिंह (हल्दी), राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अरविंद मोहन श्रीवास्तव, सहायक अध्यापिका रश्मि श्रीवास्तव शामिल रहीं।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर वरिष्ठ लायन अमिता सिंह, रीना सिंह, विजय बहादुर गुप्ता, अशोक कुमार जायसवाल, आप सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, गुलाम अली, अतुल पांडे, नीरज सिंह, प्रियंका माथुर, अभिनंदन अग्रवाल, पुष्पांजलि, नेहा गोयल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ लायन अरविंद मोहन श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। अंत में सचिव वंशज सहगल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

