Asarfi

Ballia : दो करोड़ की लागत से लगे 40 आरओ, आधे से ज्यादा खराब

width="500"

बलिया। करीब दो करोड़ रुपये खर्च कर लगाए गए 40 से अधिक आरओ प्लांट शहरवासियों को शुद्ध पेयजल नहीं दे पा रहे हैं। आधे से ज्यादा प्लांट पिछले एक साल से खराब पड़े हैं। वहीं कुछ मशीनें कई बार मरम्मत होने के बावजूद फिर से बंद हो चुकी हैं। कई स्थानों पर आरओ की टोटियां और बिजली का कनेक्शन तक गायब हो गया है।
नगर पालिका प्रशासन के दस्तावेजों में सभी प्लांट चालू बताए गए हैं, लेकिन हकीकत में ज्यादातर मशीनें धूल खा रही हैं। पिछले दिनों व्यापारियों के आंदोलन के बाद नगर पालिका ने मरम्मत कराए जाने का दावा किया था, मगर मरम्मत के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई गई। लोगों का कहना है कि मरम्मत के नाम पर केवल खर्च दिखाया गया, लेकिन शुद्ध पानी की व्यवस्था ठप है। नतीजतन लोगों को निजी आरओ मशीनों और बोतलबंद पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

यहां के आरओ प्लांट है खराब
-ओक्डेनगंज पुलिस चौकी के पास लगा आरओ मरम्मत के बाद भी चालू नहीं हुआ।
-गुलाब देवी इंटर कॉलेज व शनिचरी मंदिर के पास आरओ की टोटियां और बिजली कनेक्शन तक उखाड़ लिए गए।
-मालगोदाम रोड स्थित साईं मंदिर क्षेत्र में लगे आरओ अवैध कब्जे की भेंट चढ़ गया है। आरओ की मशीनें और टोंटी चोरी गई है।
-नगर के हृदय स्थल चौक स्थित आरओ कई बार मरम्मत के बावजूद आज तक चालू नहीं हो सका।

इस संबंध में कौशलकांत सिंह, जेई, जलकल विभाग, नगरपालिका परिषद बलिया ने बताया कि शहर में लगे सभी 40 आरओ पूरी तरह संचालित हैं। अगर कोई आरओ खराब है तो शिकायत पर तत्काल मरम्मत कराई जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *