Ballia : बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में जलस्थान के सुंदरीकरण का हुआ लोकार्पण

बलिया। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में जलस्थान के सुंदरीकरण का लोकार्पण बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर के प्रमुख पुजारी बरमेश्वर गिरि ने फीता काटकर किया। विगत कई दिनों से ग्रेनाइट पत्थर से जलस्थान को सुंदर बनाया गया।
अब शिवभक्तों को जल लेने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि हैंडपाइप अभी पुराना ही है लेकिन हाथ पैर धाने के लिये टंकी से पानी की सप्लाई दी जाएगी। इसके लिये सुंदर टोटियां भी लगाई गई है। पहलेे लोग यहां फिसल कर गिर जाते थे अब वहां पत्थर लगा दिया गया है। इस अवसर पर कमेटी के प्रबंधक अजय कुमार उर्फ डब्लू चौधरी ने स्वागत किया।

