Ballia : स्कॉर्पियो से 450 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

बलिया। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नरही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बीती रात भरौली क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो वाहन से विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर की कुल 450.4 लीटर मात्रा बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 3,63,500 बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर व क्षेत्राधिकारी सर्किल सदर मोहम्मद उस्मान के निकट पर्यवेक्षण और थाना नरही के प्रभारी निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
बुधवार की रात नरहीं पुलिस टीम को गश्त और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भरौली गोलंबर के पास एक स्कॉर्पियो संदिग्ध अवस्था में खड़ी है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन स्कार्पियोकी तलाशी ली, जिसमें निम्न मात्रा में अवैध शराब पाई गई। बरामद शराब की कीमत लगभग 3,63,500 बताई जा रही है।

