Ballia : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर, गांव में मचा कोहराम

बलिया। नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा डकीनगंज नहर की पुलिया के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार श्रीप्रकाश राजभर (32) पुत्र रामाश्रय राजभर अपने मित्र सोनू राजभर (28) के साथ बाइक से डकीनगंज अपनी बुआ के यहां गया था। देर शाम दोनों लौट रहे थे तभी पुलिया के समीप ओवरटेक के दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में श्रीप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही सिकंदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल सोनू को पहले सीएचसी सिकंदरपुर, फिर जिला अस्पताल बलिया और अंततः गंभीर स्थिति के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, घर में कोहराम मच गया। मृतक श्रीप्रकाश की शादी हो चुकी थी और वह दो छोटे बच्चों का पिता था। पिता रामाश्रय राजभर, मां निर्मला देवी और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छा गया, राजभर बस्ती में रातभर चूल्हे तक नहीं जले।

