Ballia : सोबंधा पेट्रोल पंप के पास स्कूटी-बाइक में भीषण टक्कर, युवक की मौत

बलिया। नरहीं के एनएच 31 पर सोवन्था पेट्रोल पंप के पास स्कूटी-बाइक सवार में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें राहुल राम की मौत हो गई। वहीं धर्मेन्द्र गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी नरहीं पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं हादसे की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
नरहीं थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर में एनएच 31 पर सोवन्था पेट्रोल पंप के पास कठार सिकन्दरपुर निवासी धर्मेंद्र गुप्ता 32 वर्ष पुत्र छेदी गुप्ता बक्सर से स्कूटी से अपने घर जा रहा था, वहीं उजियार गांव निवासी राहुल राम 24 पुत्र सुनील राम बाइक से कैथवली अपने फूआ के घर से अपनी पत्नी लक्की कुमारी को पीछे बैठाकर भरौली के तरफ जा रहा था कि स्कूटी बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने सीएचसी नरहीं पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। राहुल राम की बलिया अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस खबर की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। एक महीने पहले ही राहुल राम की शादी हुई थी। पत्नी का रोते रोते बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि दोनों युवक हेलमेट पहने हुए होते तो जान बच सकती थी।

