Ballia : अवैध पिस्टल व नौ कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुखपुरा पुलिस ने शनिवार की रात चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामाकांत के पर्यवेक्षण तथा प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुधीर सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार दूबे मय हमराह दल के साथ शुक्रवार देर रात कस्बा सुखपुरा चौराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक मोटरसाइकिल से तपनी गांव की ओर से आ रहे हैं, जिनके पास अवैध असलहा है।
सूचना पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर बाल विद्या मंदिर नहर पुलिया के पास दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पंकज यादव (23 वर्ष) पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी करनई (रजवाड़), थाना सुखपुरा तथा अनुराग यादव (22 वर्ष) पुत्र मुन्ना यादव निवासी करनई, थाना सुखपुरा बताया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक पिस्टल, नौ कारतूस, दो मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

