Asarfi

Ballia : घरों में ताला लगाकर पुलिस को चकमा दे रहे हमलावर

width="500"

बोले विवेचक
चक्रमण के दौरान नहीं मिलते है अभियुक्त
रोशन जायसवाल,
बलिया।
फेफना थाना क्षेत्र के पक्काकोट गांव में बीते दस फरवरी को यादव और मुस्लिम वर्ग के बीच हुई मारपीट के दौरान फेफना थाना पुलिस ने पीड़ित यादव परिवार की तहरीर पर कुल छह लोगांे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। लेकिन अभी तक फेफना थाने की पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पायी। बुधवार को पक्काकोट में पीड़ित यादव परिवार के मिलने कई लोग पहुंचे। इस दौरान यादव परिवार ने बताया कि अभियुक्त खुलेआम गांव में घूम रहे है और धमकी भी दे रहे है। इस संबंध में विवेचक रामअचल यादव ने बताया कि समय-समय पर अभियुक्तों के घर दबिश दी जाती है लेकिन उनके घरों पर ताला लटकता हुआ मिलता है, वे सभी फरार चल रहे है।

पूर्व मंत्री ने उठाया इलाज के खर्च की जिम्मेदारी
बलिया। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मारपीट में घायल यादव परिवार की सीमा यादव के इलाज की जिम्मेदारी उठाया है। उपेंद्र तिवारी ने कहा कि इस परिवार के लिये जो भी बन सकेगा व करेंगे। उपेंद्र तिवारी के पहुंचने के बाद यादव परिवार में न्याय के लिये काफी उम्मीदें है।

यादव परिवार से मिलने पहुंचे विधायक के पुत्र
बलिया। फेफना विधायक संग्राम यादव के पुत्र रोहित यादव पीड़ित यादव परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि उन्हें न्याय मिलेगा।

वोट की राजनीति में उलझे सपाई
बलिया। वैसे गांव में चर्चा का यह विषय बना हुआ है कि यादव और मुसलमान सपा के वोट बैंक माने जाते है। शायद इसी लिये सपा का प्रतिनिधिमंडल यादव परिवारों से मिलने नहीं पहुंचा। नाम न छापने के सवाल पर एक नेता ने बताया कि इस गांव में सबसे ज्यादा मुस्लिम वोट है। इसलिये नेताजी लोग नहीं जा रहे है कि मुस्लिम वर्ग के लोग नाराज हो जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *