Ballia : पोखरे में स्नान करने गये रोहित तिवारी की डूबकर मौत

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ससना बहादुरपुर गांव में रविवार की सुबह गांव की पोखरी में डूबने से रोहित तिवारी 23 वर्ष पुत्र गिरिश तिवारी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। वह इन दिनों अपने ननिहाल अरविंद मिश्रा के घर आया हुआ था।
जानकारी के अनुसार सुबह वह स्नान करने पोखरी की ओर गया था। बताया जाता है कि रोहित मानसिक रूप से कमजोर था और उसे मिर्गी के दौरे पड़ते थे। स्नान के दौरान अचानक दौरा पड़ने से वह सीढ़ियों पर ही तड़पकर नीचे पानी में गिर गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। जब तक आसपास के लोगों की नजर पड़ी, तब तक देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही उभांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

