Ballia : नंबर प्लेट ढककर चलने वाले बालू लदे ट्रकों से 64 लाख की वसूली

बलिया। यूपी-बिहार के बॉर्डर पर बलिया में स्थित भरौली गोलंबर पर खनन विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। नवंबर में खनन विभाग ने 246 बालू लदे ट्रकों से 64 लाख रुपये जुर्माना लगाकर वसूली की। खनन विभाग के अलावा चार टीमें तीन शिफ्ट में ट्रकों की जांच कर रही हैं।
जिला खनन अधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि नवंबर में आईएसटीपी (अंतरराज्यीय परिवहन पास) शुल्क जमा न करते हुए नंबर प्लेट को कपड़े से ढक कर यूपी में आने वाले बालू लदे ट्रकों से 64 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। दो दिन पहले बालू लदे ट्रक चालकों को पास कराने के लिए जांच अधिकारी की लोकेशन बताने वाले गिरोह के एक सदस्य धर्मेश कुमार को पकड़ा गया था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस के साथ भरौली व बिहार के कुछ ठिकानों पर दबिश दी गई, लेकिन गिरोह के लोग भाग गए थे। तहरीर पर नरहीं पुलिस ने आठ सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज की है।
गिरोह सदस्य एक बालू लदे ट्रक को यूपी में प्रवेश कराने के बदले आठ सौ रुपया वसूलते थे। रोजाना करीब 1500 बालू लदे ट्रक सीमा पास से आते हैं।
बिहार के कोइलवर व डोरिगंज में ट्रक पर मोरंग (लाल बालू) लोड करते समय ऑनलाइन आईएसटीपी शुल्क जमा करने का नियम है। लेकिन बॉर्डर पर जांच न होने के कारण अधिकतर ट्रक मालिक व चालक दो से तीन हजार रुपये आईएसटीपी बचाने के लिए नंबर को कपड़े से ढक कर बार्डर पार करते हैं। भरौली बॉर्डर पर सड़क किनारे सीसीटीवी कैमरे और चेतावनी बोर्ड लगने के बावजूद चालक यूपी में एंट्री करते हैं। नंबर प्लेट ढके होेने के कारण सीसीटीवी से ट्रेस नहीं हो पाता। अब खनन विभाग की सक्रियता बढ़ने से शुल्क जमा करने वाले ट्रक की ही एंट्री हो रही है।

