Ballia :पत्रकार के फोटो खींचने पर झल्लाए प्रधानाचार्य ने की ऐसी हरकत

अजय तिवारी
दोकटी (बलिया)। पत्रकार के फोटो खींचने पर झल्लाए प्रधानाचार्य ने स्कूल से बाहर जाने की नसीहत दे डाली। ग्रीष्मावकाश के बाद मंगलवार के दिन स्कूल खुला। स्थिति जानने पहुंचे एक दैनिक हिंदी अखबार के संवादाता जब इंटर कालेज मुरार पट्टी पहुंचा और बैठे स्टाफ का फोटो खींचा और क्लास की फोटो खींचने की अनुमति मांगी तो प्रधानाचार्य भड़क गए और स्कूल से बाहर जाने का नसीहत दे डाले।
पत्रकार ने इसकी टेलीफोनिक शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से किया है। दरअसल स्कूल में एक भी छात्र या छात्रा नहीं थे। पत्रकार ने इसकी लिखित शिकायत जिलविद्यालय निरीक्षक के साथ ही संबंधित अधिकारियों से शिकायत की बाते कही है।

