Ballia : 15 नम्बर को चालू होने वाला पीपा पुल अब तक नहीं हो सका चालू

बैरिया (बलिया)। योगी सरकार के हनक का असर लोक निर्माण विभाग बलिया के अधिकारियांे पर नहीं है। 15 नम्बर को चालू होने वाला पीपा पुल अब तक चालू नहीं हो सका है। जी हा हम बात कर रहे है दया छपरा नौरंगा के बीच गंगा पर बनने वाले पीपा पुल का जिसे विलम्ब से लोक निर्माण विभाग ने बना दिया है, किंतु पुल के दोनों छोर पर एप्रोच नहीं बनाने के कारण उक्त पीपा पुल पर आवागमन नहीं हो पा रहा है, जिससे वह बेमतलब साबित हो रहा है। बता दे कि उक्त पीपा पुल को 15 नवंबर को ही चालू हो जाना चाहिए था, किंतु दिसंबर बीत गया पीपा पुल अभी भी चालू नहीं हो पाया है। फल स्वरुप गंगा उस पार के लगभग 35 हजार की आबादी को तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय आने-जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नौरंगा गांव निवासी पूर्व प्रधान राजमंगल ठाकुर, वर्तमान प्रधान सुरेंद्र ठाकुर, विनोद ठाकुर, राम प्रवेश ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीणों ने इस बाबत कई बार कार्यदाई संस्था व जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर तत्काल पीपा पुल का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है। किंतु विभाग मनमानी पर उतरा हुआ है। मौके पर जेई, एई या अधिशासी अभियंता के नहीं रहने के कारण लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि एप्रोच मार्ग क्यों नहीं बनवाया जा रहा है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने बताया कि आज ही जिलाधिकारी के माध्यम से लोक निर्माण विभाग को पत्र भेज रहा हूं की तत्काल पीपा पुल का एप्रोच बनवा दंे, ताकि इस पीपा पुल से गंगा उस पार के 35 हजार की आबादी तहसील मुख्यालय व जिला मुख्यालय आसानी से आ जा सके।
शिवदयाल पाण्डेय

