यूपी बीजेपी की कमान पंकज चौधरी के हाथ, पारंपरिक अनुष्ठानों के बीच हुआ ऐलान

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। पंकज चौधरी को पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी दफ्तर में स्वस्ति वाचन, शंखनाद और डमरू वादन के बीच उनके नाम की औपचारिक घोषणा की गई, जिससे पूरा माहौल उत्साह और उत्सव से भर गया।

पंकज चौधरी के नाम का ऐलान केंद्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। नेतृत्व ने पंकज चौधरी को संगठन और सरकार के बीच समन्वय मजबूत करने वाला नेता बताते हुए उन पर भरोसा जताया।
नए प्रदेश अध्यक्ष ने जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा कि वह पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक और मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने और आगामी चुनावों के लिए पार्टी को पूरी तरह तैयार करने की बात कही।
बीजेपी नेताओं का कहना है कि पंकज चौधरी का संगठनात्मक अनुभव और जमीन से जुड़ाव पार्टी के लिए अहम साबित होगा। उनके नेतृत्व में प्रदेश संगठन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। नए अध्यक्ष के चयन को लेकर पार्टी में सकारात्मक माहौल देखा गया और इसे संगठनात्मक मजबूती की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

