Ballia : बच्चों में अच्छे संस्कार और आचरण से ही होती है समृद्ध राष्ट्र की स्थापना : चंद्रभूषण सिंह
बेरुआरबारी (बलिया)। आज के बच्चे ही कल के नागरिक हैं। उनके अच्छे संस्कार और आचरण से एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा। प्राथमिक विद्यालय के गुरुजनों ने कान्वेंट कल्चर को धता बताते हुए लंबे समय से उपेक्षित सरकारी स्कूलों के नजरियों को बदलने का काम जो किया हैं कबीले तारीफ हैं। उक्त बाते…
