Ballia : ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पास अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

बलिया। दुबहड़ थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 77.86 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर उस्मान के नेतृत्व में थाना दुबहड़ पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग में लगी हुई थी। इसी दौरान रविवार को निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के अर्धनिर्मित पुल के पास ग्राम जनाड़ी से अभियुक्त सागर कुमार पुत्र प्रमोद कुमार, निवासी सादिकपुर लगरु सम्पतचक गुलजारबाघ, थाना आलमगंज, जिला पटना (बिहार), को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से ऑफिसर च्वाइस ट्रेटा पैक 180 एमएल के 337 पाउच, रॉयल स्टेग 780 एमएल की 8 बोतलें तथा किंगफिशर बीयर 500 एमएल की 8 कैन बरामद की गईं। बरामद शराब की कुल मात्रा 77.86 लीटर पाई गई। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

