Ballia : नगपुरा में मृतक के परिजनों को विधायक प्रतिनिधि ने दी 5 लाख की सहायता

बलिया। रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा नगपुरा में बीते दिनों हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए रंजीत सिंह (25) की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
विधायक उमाशंकर सिंह के निर्देश पर उनके अनुज एवं सीएसआईएल के डायरेक्टर रमेश सिंह बुधवार को पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही, उन्होंने पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे परिवार के साथ खड़े हैं और आगे भी हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

