Ballia : बलिया में स्कूल बस और ट्रक की भीषण टक्कर, कई छात्र गंभीर रूप से घायल

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एएसएम कान्वेंट स्कूल, वैसहा गांव की एक स्कूल बस लगभग 2 बजे छात्रों को लेकर लौट रही थी, जब पटपर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में बैठे कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के समय बस में लगभग 50 छात्र सवार थे, जिनमें से कई बच्चे सड़क किनारे गिर पड़े और चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा। 10 से अधिक बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बलिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक काफी तेज़ गति से आ रहा था और मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही सुखपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के इलाज की व्यवस्था में जुट गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश है और परिजनों में बेचैनी का माहौल बना हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

