Asarfi

Ballia : बैरिया विधानसभा में भाजपा दावेदारों की लंबी कतार

width="500"

रोशन जायसवाल
बलिया।
बैरिया विधानसभा क्षेत्र में क्षत्रिय दावेदारों की एक लंबी सूची है। सभी दावेदार बीजेपी से दावेदारी कर रहे है। इसमें कई ऐसे नाम है जो दिल्ली में बड़े नेताओं से संपर्क में है। कोई किसान है तो कोई अधिकारी है। बैरिया की राजनीति में बीजेपी किसको अपना उम्मीदवार बनाएगी तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन जो सूची है वो काफी लंबी है। यदि बैरिया की राजनीति में गौर करें तो क्षत्रिय विधायकों में मैनेजर सिंह, विक्रम सिंह व भरत सिंह और सुरेंद्र सिंह प्रतिनिधित्व कर चुके है। क्षत्रिय दावेदार टिकट की दौड में बलिया से लखनऊ और दिल्ली तक दौड़ लगा रहे है। अब देखना यह होगा कि बैरिया के भौगोलिक दृष्टि से भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी।


वैसे दो नदियों सेे घिरा बैरिया बाढ़ व कटान से पूरी तरह ग्रसित है और यूपी के बलिया के अंतिम छोर पर बैरिया विधानसभा बसा हुआ है। यूपी-बिहार की सीमा पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि भी है। बैरिया विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उपराष्ट्रपति सहित तमाम बड़े नेता आ चुके है। राजनीतिक दृष्टि से बैरिया विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी एक खास मायने रखता है। क्योंकि इसी विधानसभा क्षेत्र से राज्यसभा उपसभापति हरिवंश भी आते हैं। पिछले वर्ष सीएम योगी भी जयप्रकाशनगर आये हुए थे। अब देखना यह होगा कि बैरिया की राजनीति में भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *