Ballia : कुसौरा में स्मृति दिवस पर शामिल हुए नेता व किसान

बलिया। कुसौरा में सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के नेता योगेश्वर सिंह के माता स्व.मनतुरनी देवी और पिता स्व. रामेश्वर सिंह के स्मृति दिवस पर क्षेत्र के नेता, किसान, व्यापारी, पत्रकार, कलाकार पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान योगेश्वर सिंह ने सबके प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मेरे माता-पिता के स्मृति दिवस पर आकर इस कार्यक्रम को बेहतर बनाया और हमें अपना आशीर्वाद दिया है।

लोकसभा सलेमपुर से जुड़े बिल्थरारोड, सलेमपुर भाटपाररानी, बांसडीह व सिकंदरपुर क्षेत्र के लोग बढ़चढ़ कर पहुंचे थे। गुरूवार को दो बजे से श्रद्धांजलि देना शुरू हुआ और उसके बाद पांच बजे के बाद भोज शुरू हुआ जो चलता रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये योगेश्वर सिंह की टीम लगी रही। पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने श्रद्धांजलि देने के बाद उपस्थित लोगों से कहा कि योगेश्वर सिंह महान है जो अपने माता पिता के स्मृतियों को आज भी सहेजे हुए है और हर वर्ष 27 नवंबर को एक विशाल कार्यक्रम आयोजित कर हम सभी को आमंत्रित करते है।

इसी क्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक पाठक ने कहा कि योगेश्वर सिंह के गांव कुसौरा में आज जो लोग आए हुए है उसमें युवा भी है जो आज प्रेरणा ले रहे है कि आगे चलकर अपने माता-पिता के सम्मान में हमें भी कुछ करना है। इसके अलावा दिनेश्वर सिंह, सोमेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह, योगेश्वर सिंह राजेश्वर सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, अजय राय मुन्ना, राजेश सिंह, रीना रावत समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने विचार रखे।

