Asarfi

Ballia : समाजसेवी संजय सिंह के नेतृत्व में कावरियों का जत्था देवघर रवाना

width="500"

बलिया। बोलबम का नारा है। बाबा का सहारा है।। बाबा नगरियां दूर है, जाना जरूर है, के नारों व बाबा भोलेनाथ के जयकारों के साथ आज शुक्रवार को आवास विकास वाराणसी के कांट्रेक्टर व समाजसेवी संजय सिंह के नेतृत्व में नगर के भृगु मंदिर से कावरियों का जत्था झारखंड स्थित बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ।

इसके पूर्व कावरियों ने भृगु मंदिर एवं बालेश्वर मंदिर मे विधि विधान से पूजन अर्चन किया। समाजसेवी संजय सिंह के नेतृत्व मे प्रतिवर्ष वाराणसी, मऊ, लखनऊ एवं बलिया के सैकड़ों कांवड़ियों का दल बलिया से उत्तरवाहिनी गंगा जी सुल्तानगंज मे स्नान पूजन कर गंगा जल लेकर बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक कर बाबा बासुकिनाथ को भी गंगा जल करते है। इसके बाद लखीसराय स्थित प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर मे रुद्राभिषेक कर लोककल्याण की कामना करते है।

कावरियों मे मुख्यरूप से संजय सिंह प्रभात सिंह,नागेंद्र सिंह, राजेश सिंह, विनोद सिंह, श्वेता सिंह,माधुरी सिंह, तारा सिंह, भूपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, लक्ष्मी सिंह, मंजू सिंह, संतोष अशोक राम सहित सैकड़ों शिवभक्त बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *