Asarfi

Ballia : मतदाता सूची पुनरीक्षण में बलिया में 1.17 लाख नाम हटेंगे; 3.10 लाख वोटर पते पर मिले गायब

width="500"

बलिया। चुनाव आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में जिले में शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। अभियान के दौरान मृत तथा दो जगह नाम दर्ज पाए जाने वाले कुल 1,17,287 मतदाताओं के नाम सूची से हटेंगे। इनमें 87,413 मृत मतदाता एवं 39,874 ऐसे मतदाता शामिल हैं जिनके नाम दो स्थानों पर मिले हैं।
पुनरीक्षण के दौरान जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 3.10 लाख मतदाता ऐसे पाए गए जो अपने दर्ज पते पर रहते ही नहीं हैं। बीएलओ इनके सत्यापन में जुटे हैं। गांवों में किए जा रहे सत्यापन के दौरान पड़ोसी भी इन मतदाताओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। कई मतदाता पूरी तरह पते से गायब मिले हैं, जबकि कई मामलों में तो जहां नाम दर्ज था, वहां घर ही नहीं पाया गया।

बैरिया व बांसडीह में सबसे अधिक मृत मतदाता
अभियान में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 20,116 मृत मतदाता मिले, जबकि बैरिया में 14,370 मृत पाए गए। प्रशासन मृत पाए गए मतदाताओं के परिजनों से लिखित बयान भी ले रहा है।

एसआईआर का कार्य शत-प्रतिशत पूरा
एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि एसआईआर का कार्य पूर्ण हो चुका है। दर्ज पते पर नहीं मिलने वाले 3.10 लाख मतदाताओं का सत्यापन जारी है। बीएलओ इनके परिचितों एवं मोबाइल नंबरों के माध्यम से पुष्टि कर रहे हैं। दो जगह नाम पाए गए मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे। 11 दिसंबर तक संपूर्ण सत्यापन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *