Ballia : हेरिटेज स्कूल बलिया में “एरीना क्लैश 2025” का भव्य आयोजन

बलिया। हेरिटेज स्कूल, बलिया में बुधवार को वार्षिक खेल दिवस “एरीना क्लैश 2025” का उत्साहपूर्ण एवं भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रागिनी सिंह द्वारा मशाल प्रज्ज्वलन और मार्च-पास्ट की सलामी के साथ हुआ। विद्यालय परिसर छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति से ऊर्जा और रोमांच से भर गया।

खेल दिवस में विभिन्न रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक खेल आयोजित किए गए, जिनमें दौड़, रिले रेस, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी तथा कई इनडोर गेम्स शामिल रहे। छात्रों ने अद्भुत जोश, अनुशासन और खेल भावना का परिचय देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरपर्सन आंचल सिंह ने बच्चों को खेल की उपयोगिता बताते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास बल्कि मानसिक संतुलन और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। एरीना क्लैश 2025 ने छात्रों की प्रतिभा, समर्पण और टीमवर्क का एक शानदार प्रदर्शन पेश किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और विजेता दलों के सम्मान के साथ हुआ।

