Ballia : ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के फेस्टिवल ऑफ ज्वेल्स ऑफर से गणेश चतुर्थी बनेगी खास

बलिया। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स अपने ग्राहकों के लिए गणेश चतुर्थी यादगार बनाने के लिए विशेष ऑफर लेकर आ रहा है। 28 अगस्त से 1 सितम्बर 2025 तक बलिया स्थित शिव कुटीर, कासिम बाजार में ‘फेस्टिवल ऑफ ज्वेल्स’ ज्वेलरी एग्ज़िबिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स का लाभ मिलेगा। गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक की छूट और हीरे व चांदी की ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही हर खरीदारी पर विशेष उपहार भी उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स स्टोर बलिया के फ्रेंचाइज़ी ओनर राहुल सर्राफ ने कहा कि हम अपने ग्राहकों तक हमेशा सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और विश्वसनीय गुणवत्ता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमारा उद्देश्य त्योहारों की शुरुआत से पहले हमारे ग्राहकों तक नई कलेक्शन और फायदेमंद ऑफर्स को पहुंचाना है। ऐश्प्रा को अपनी परंपरा और विश्वास के लिए जाना जाता है। इस एग्ज़िबिशन में भी पारंपरिक आभूषण के साथ-साथ आधुनिक डिज़ाइनों तक की शानदार रेंज प्रदर्शित की जाएगी।

