Ballia : कारो में श्री सर्वेश्वरी समूह की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

बलिया। श्री सर्वेश्वरी समूह, कारो शाखा गाजीपुर के तत्वावधान में रविवार को कारो मंदिर से लगभग एक किमी दूर शिवाराम बाबा समाधि स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री गुरु पद सम्भव राम जी के दिशा-निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग चार हजार मरीजों के स्वास्थ्य की जांच गई एवं उन्हें दवा वितरण किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ।

इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने अपनी जाँच कराई। रोगियों को निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। शिविर में मुख्य रूप से रक्तचाप, मधुमेह, हड्डी-जोड़ रोग, त्वचा संबंधी समस्याएँ तथा अन्य सामान्य रोगों की जाँच की गई।

साथ ही उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया और उन्हें स्वच्छता एवं संतुलित आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। शिविर को सकुलश संपन्न कराने में संजय सिंह का विशेष योगदान रहा।

