Asarfi

Ballia : पुलिस मुठभेड़ में एटीएम से फ्राड करने वाले चार अन्तर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार

width="500"

बलिया। हल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा एटीएम कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले चार अन्तर्राज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कुल 63 एटीएम कार्ड सहित 2 अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बदमाशों खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। घायल बदमाश का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार हल्दी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हृदयाचक से पीपापुल जाने वाले मार्ग पर एक कार से जाते हुए चार संदिग्ध लोगों को रोककर चेकिंग करने का प्रयास किया। लेकिन चारों उतरकर पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर अवैध असलहे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में हल्दी पुलिस ने थानाध्यक्ष विश्वदीप के नेतृत्व में कार्रवाई की। जिसमें एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई।

इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम व पता बच्चा लाल पुत्र स्व रामचन्द्र महतो निवासी हरदिया थाना रघुनाथपुर जिला मोतीहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार बताया। जिसे इलाज के लिए पुलिस टीम द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
वहीं अन्य आरोपियों की पहचान साहेब कुमार पुत्र नारद महतो निवासी मढिया बरियारपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारण बिहार, मदन महतो पुत्र वासुदेव महतो निवासी पंडीतपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतीहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार, लालबाबू महतो पुत्र श्रवण महतो निवासी पंडितपुर थाना पीयरा कोठी जिला मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) बिहार के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने खोले राज
अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचा, चार कारतूस, 63 एटीएम कार्ड, एक कार के साथ ही 7688 रुपये नगद बरामद किया। चारों ने पूछताछ में बताया कि इनका एक गैंग है, जो बलिया सहित अन्य स्थानों पर लोगों से एटीएम कार्ड बदलकर उनका पैसा निकाल लेते हैं या ट्रांसफर कर लेते हैं। चारों आरोपी फ्रॉड किए गए पैसे को अपने में बांट लेते हैं। बताया कि सभी बलिया में कई बार आकर घटना को अंजाम दे चुके हैं। इसी तरह यूपी के अन्य जनपदों और दिल्ली में भी इस तरह का काम करते हैं।

दिल्ली सहित कई जगहों पर दर्ज है मुकदमें
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध बलिया, दिल्ली सहित अन्य जगहों पर विभिन्न मुकदमें दर्ज है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले चार आरोपियों के आने की पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें बच्चा लाल के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जो खतरे से बाहर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *