Ballia : गैस एजेंट से लूट का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार

बलिया। थाना रेवती पुलिस ने गैस डिलीवरी एजेंट से हुई लूट का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 हजार नगद, लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक, एक ओप्पो मोबाइल तथा अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में की गई।
उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को गैस एजेंट से असलहे के बल पर 20 हजार और मोबाइल लूट लिया गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जे.एस. एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के पास से रोहित ठाकुर, रितेश पांडेय, अनीस रजक, रोहित कुमार खरवार और अभिषेक प्रसाद उर्फ शंकर उर्फ खलनायक को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभिषेक प्रसाद उर्फ शंकर पर बलिया जिले के विभिन्न थानों में चोरी व आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

