Ballia : सिंचाई करते समय करंट लगने से किसान की मौत

बलिया। मक्का के खेत में सिंचाई करते समय करंट लगने से किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बड़का खेत पलिया खास गांव निवासी ओमप्रकाश यादव उर्फ बद्री 50 वर्ष मंगलवार को सुबह में गांव से बाहर अपने मक्के की खेत की सिंचाई कर रहे थे कि करंट लगने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। नरही थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि करंट लगने से मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

