Ballia : रेवती में रोजगार मेला सम्पन्न, 460 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा, 14 को मिला नियुक्ति पत्र

बलिया। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश के सहयोग से कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट रेवती कार्यालय परिसर में भव्य रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 460 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 14 अभ्यर्थियों को विभिन्न कम्पनियों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ आयकर अधिकारी अनमोल पाठक एवं नगर पंचायत रेवती के चेयरमैन प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय ‘कनक’ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य शेमषी विद्यालय के निदेशक अभिषेक तिवारी तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार किए।
कार्यक्रम में राजेश तिवारी, कौशल कुंवर, कमला प्रसाद मिश्र, शम्भू कान्त तिवारी, हरि तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को अंग वस्त्र माल्यार्पण कर ट्रस्ट के तरफ से सम्मानित किया गया। सेवा नियोजन विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने रोजगार के बारे आनलाइन पंजीकरण आदि जानकारी विस्तार युवकों एवं युवतियों को दिया।
संचालन ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने किया।

