Ballia : राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का डिप्टी सीएम ने किया भव्य उद्घाटन, देखें लाइव तस्वीरें…

बलिया। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया।

इसके पहले तय समय पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का हेलीकाप्टर हेलीपैड पर उतरा। हेलीकाप्टर में डिप्टी सीएम के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद थे।

स्टेडियम में डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री ने मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद कुश्ती का शुभारंभ किया गया।

कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक दाव पेंच दिखाए।

वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने डिप्टी सीएम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.ओमवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व मंत्री नारद राय, भाजपा नेता नागेंद्र पाठक, सीडीओ ओजस्वी राज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
खबर अभी है…

