Ballia : घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज करने की मांग

बलिया। घर में घुसकर किशोरी से से दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीड़िता की मां ने बांसडीह कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र की प्रार्थिनी ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि मेरी नाबालिग पुत्री कक्षा नौ की छात्रा है। विद्यालय आने जाने के दौरान दबंग लड़का मेरी बेटी को परेशान करने के साथ ही छेड़खानी करता है जिसके कारण मेरी बेटी की पढ़ाई छूट गई। बताया कि चार दिसंबर को उक्त दबंग लड़का रात के समय मेरी बेटी के कमरे में घुस गया और उसको डरा धमका कर दुष्कर्म किया।
उसके साथ दो अन्य व्यक्ति जो घर के छत पर थे उनको घर में रखा आभूषण और 40 हजार नगद दे दिया। वहीं मेरी बेटी किसी तरह कमरे से भागकर बाहर आ गई और हमने दबंग लड़के को घर के अंदर बंद कर दिया। उसके बाद इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर बंद दबंग लड़के ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर जबरदस्ती करोंगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। प्रार्थिनी ने इस मामले में बांसडीह कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने और उचित कार्रवाई की मांग की है।

