Asarfi

Ballia : नगर पंचायत मनियर : नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में बुचिया देवी ने लिया शपथ

width="500"

बलिया। आदर्श नगर पंचायत मनियर में 12 वीं अध्यक्ष के रूप में बुचिया देवी पत्नी हरिशंकर गोंड़ उर्फ घूरा गोंड़ ने पद एवं गोपनीयता की शपथ मंगलवार के दिन मनियर इंटर कॉलेज के मनोरंजन हाल में ली। पद एवं गोपनीयता की शपथ उप जिला अधिकारी बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने दिलायी। मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अरविंद राजभर ने कहा कि अभी तो यह झांकी है पूरा पिक्चर बाकी है।

आने वाले दिनों में जिला पंचायत अध्यक्ष से लगायत विधानसभा चुनाव में जब तक भाजपा एवं सुभासपा का गठबंधन होगा सभी प्रत्याशी एनडीए के ही जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पीडीए की राग अलापने वाले पहलगाम हमले के बाद भाजपा की नीतियों पर टीका टिप्पणी कर रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटना टेकने के लिए मजबूर कर दिया। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मैने नगर पंचायत में विकास के लिए 8 करोड़ रूपया भिजवाया था लेकिन हमारे दल पार्टी के अध्यक्ष न होने के कारण विकास कार्य नहीं हुआ और बिना कार्य कराए पैसे उतार लिए गए। 18 मई के बाद मनियर की तकदीर एवं तस्वीर बदलने का कार्य किया जाएगा। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने पीडीए को पीड़ा दायक एलायंस कहा।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान, पूर्व मंत्री छट्ठू राम, राज्य महिला आयोग एवं गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, समाजसेवी योगेश्वर सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष भीम गुप्ता, सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, गोपाल, सुतांशु गुप्ता, संजय जायसवाल,सुग्रीव राजभर, रविंद्र कुमार हट्टी, विजय प्रताप सिंह, गुड्डू सिंह, अमरजीत सिंह, अजय राजभर आदि मौजूद रहे। जिला कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कुंवर विजय सिंह पप्पू की कार्यप्रणाली की सराहना की कि उनकी रणनीति के बदौलत मनियर में बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बुचिया देवी एवं संचालन योगेंद्र सिंह ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *