Asarfi

Ballia : 7 सितंबर को दिखेगा चंद्र ग्रहण, 3 घंटे 29 मिनट तक रहेगा असर

width="500"

बलिया। 7 सितंबर को भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई देगा, जो रात में 3 घंटे 29 मिनट तक चलेगा। धर्मशास्त्रों के अनुसार ग्रहण से 9 घंटे पूर्व सूतक लग जाता है। इस आधार पर 7 सितंबर को दोपहर 12रू57 बजे से मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं। पूजा-अर्चना व धार्मिक कार्यक्रम भी रोक दिए जाएंगे। अगले दिन 8 सितंबर को सूर्याेदय के बाद ही मंदिरों के कपाट खुलेंगे और पुनः पूजा कार्य प्रारंभ होगा।

ज्योतिषाचार्य की सलाह
थम्हनपुरा निवासी ज्योतिषाचार्य डॉ. अखिलेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि ग्रहण काल में भोजन, लघु-दीर्घ शंका और पूजा से परहेज़ करना चाहिए। हालांकि बालक, वृद्ध, रोगी और गर्भवती महिलाओं के लिए यह नियम लागू नहीं होता। इस समय ईश्वर का ध्यान व मंत्र जाप करना विशेष फलदायी माना गया है। घर में रखे भोजन या अनाज में तुलसी, कुश या दुर्बा डालने की परंपरा है।

ग्रहण के दौरान करें ये कार्य
भोजन व जल में तुलसी पत्ते डालें
कच्ची वस्तुओं में कुश रखें
पके भोजन को ढककर रखें
ग्रहण से पूर्व सात्विक भोजन कर लें
ग्रहण शुरू होने से पहले स्नान कर लें
धार्मिक ग्रंथों का पाठ व मंत्र जाप करें

गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सावधानियां
ग्रहण के दौरान घर से बाहर न निकलें
नुकीली या धारदार वस्तुओं का उपयोग न करें
धातु के आभूषण न पहनें
ग्रहण के समय सोने से बचें

विशेष महत्व, पितृपक्ष का प्रारंभ
इस बार 7 सितंबर से ही पितृपक्ष प्रारंभ हो रहा है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार पिंडदान और पितृ पूजन का कार्य सूतक लगने से पहले, यानी 7 सितंबर को दोपहर 12ः57 बजे से पूर्व कर लेना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *