Asarfi

Ballia : पहले दिन 180 दिव्यांगों को दिये गये सहायक उपकरण, 26 व 27 मार्च को भी मिलेगा लाभ

width="500"

बलिया। रोटरी क्लब के द्वारा भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर के साथ तीन दिवसीय दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन का शुभारंभ मंगलवार से किया गया। कुल 180 रजिस्ट्रेशन हुए जिनमें 50 ट्राईसाईकिल, 50 व्हील चेयर, 20 बैसाखी, 10 हियरिंग मशीन, 10 वाकर, 10 लोगों को नकली हाथ और पैर पर एवं अन्य लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री वितरित की गई। यह कार्यक्रम 26 मार्च एवं 27 मार्च को भी चलेगा जिसमें दिव्यांगों को उनकी जरूरत के हिसाब से सामान वितरित की जाएगी। इस कार्यक्रम में इनर व्हील के सदस्यों ने भी सहयोग किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र, डॉ. नयन सिंह, राजकुमार, घनश्याम, अजीत कुमार, अमिताभ शंकर श्रीवास्तव, राजीव कुमार पप्पू, मोहम्मद तारिक, अजीत कुमार सिंह, गोलू तथा इनर व्हील क्लब से नंदिनी तिवारी, सारिका सिंह एवं अन्य सदस्य रहे। संचालन सचिव डॉ. मुकेश वर्मा ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *