Ballia : दर्दनाक सड़क हादसे से दहला पूरा इलाका, गांव में पसरा मातम

बैरिया (बलिया)। दोकटी थाना के रामपुर कोड़रहा ठाले के पास रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। जानकारी के अनुसार जयप्रकाश नगर गांव के आजाद यादव (28) और पिंटू कुमार (23) बाइक से किसी निमंत्रण कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। देर रात बीएसटी बंधा मार्ग पर रामपुर कोडहरा मोड़ के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दोकटी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया।
दोकटी थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने बताया कि सोनबरसा स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने आजाद यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल पिंटू कुमार, जो बाबू के डेरा का रहने वाला है, की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल बलिया रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
आजाद यादव की अचानक हुई मौत से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि आजाद मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था, जिसकी असमय मृत्यु ने सभी को गहरा आघात पहुंचाया है। शनिवार की देर शाम गमगीन माहौल में गांव के श्मशान घाट पर आजाद यादव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बीएसटी बंधा मार्ग पर रात्रि सुरक्षा व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

