Ballia : बेकाबू डीसीएम के टक्कर से तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बलिया। जिले में बेकाबू डीसीएम की चपेट में आने से तीसरे घायल अखिलेश यादव (25) की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। डीसीएम द्वारा कई लोगों के टक्कर मारने के मामले में तीन मौत की खबर पर क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। अन्य छह घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं देर रात पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह दलबल के साथ अस्पताल पहुंच कर भर्ती घायलों से मिले और बेहतर इलाज की व्यवस्था की। उन्होंने सागरपाली-थम्हनपुरा-बैरिया मार्ग पर कामर्शियल वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी। वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार सागरपाली-थम्हनपुरा-बैरिया मार्ग पर सोमवार की शाम बाइक सवार को टक्कर मार भाग रही डीसीएम बेकाबू हो गई। उसने सड़क किनारे खड़े नौ लोगों को भिखारीपुर में रौंद दिया। इनमें बिट्टू चावर (24), मनु गोंड (19), सर्वदेव गुप्ता (65), गुलशन (13), निशांत स्वरूप (25), मनु कुमार (19) निवासी अजोरपुर व अखिलेश यादव (25) वर्ष, हृदय नारायण यादव (35), रामदुलारी देवी (30) निवासी करंजा बाबा तर शामिल हैं।

इलाज के दौरान मनु गोंड (19) व गुलशन कुमार (13) की मौत हो गई। अखिलेश की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। डीसीएम में अखिलेश की बाइक फंसने के बाद ग्रामीणों की घेराबंदी से चालक अनुज उपाध्याय गाड़ी रोक भागने लगा था, जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ कर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने चालक के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने में जुट गयी।

