Ballia : दीपावली से छठ तक बलिया शहर में यातायात व्यवस्था कड़ी, चौक में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

बलिया। दीपावली से लेकर छठ पर्व तक शहर में यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। इस दौरान चौक क्षेत्र में वाहनों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा, जबकि 20 अक्तूबर तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद रहेगा।
चौक की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ये पुलिसकर्मी चौक की दिशा में जाने वाले वाहनों को रोक रहे हैं। वाहनों को फेफना से गड़वार और सुखपुरा मार्ग होते हुए गंतव्य तक जाने की सलाह दी गई है। त्योहारों की खरीदारी के कारण बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसपी ओमवीर सिंह के निर्देश पर कासिमबाजार, ओक्डेनगंज, आर्य समाज रोड, मालगोदाम, हनुमानगढ़ी मंदिर तिराहा, गुदरी बाजार और चमनसिंह बाग रोड तिराहे पर बैरिकेडिंग की गई है। चौक क्षेत्र में चार पहिया वाहनों और ई-रिक्शा का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
शुक्रवार को सुबह से ही बाजार में खरीदारों की भीड़ रही और देर रात तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के 25 कर्मी, पीआरडी व होमगार्ड के 80 कर्मी प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तैनात किए गए हैं।
ट्रैफिक प्रभारी समद खां ने की यह अपील
ट्रैफिक प्रभारी समद खां ने बताया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए तीन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बहुत आवश्यक स्थिति में वाहन चालकों से अपील है कि वे रेलवे स्टेशन या अन्य पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ा कर पैदल ही बाजार में जाएं।
सीसीटीवी की नजर में रहेगा पूरा क्षेत्र
एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि पूरे क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है। कहीं पर भी जाम लगने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे वेश में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं।

