Asarfi

Ballia : कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू: 5 नवंबर तक रहेगी व्यवस्था

width="500"

बलिया। आगामी 4 और 5 नवम्बर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर बलिया पुलिस प्रशासन ने विस्तृत यातायात व्यवस्था जारी की है। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए पुलिस ने नो-एंट्री, रूट डायवर्जन, पार्किंग और ई-रिक्शा रूट प्रबंधन की विस्तृत योजना तैयार की है, ताकि पर्व शांति व सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न हो सके।


पुलिस के अनुसार, स्नान पर्व के दौरान दुबहड़, शंकरपुर, हनुमानगंज, फेफना और अगरसंडा क्षेत्रों से शहर में आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश 4 नवम्बर सुबह 8 बजे से 5 नवम्बर रात 12 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहनों को वैकल्पिक मार्ग चिरैया मोड़, सहतवार, बाँसडीह, सुखपुरा व गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होकर गुजरने की सलाह दी गई है।


श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए भी बैरियर और पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बाँसडीह से आने वाले वाहनों को अमृतपाली हॉलीक्रास स्कूल के पास, जबकि महावीर घाट, पॉलिटेक्निक तिराहा, बहादुरपुर पुलिया, सावित्री नगर कालोनी, माल्देयपुर मोड़ और पिपरा माफी ढाला पर वाहनों को डायवर्ट कर निर्धारित स्थलों पर पार्क किया जाएगा।


दो पहिया वाहनों के लिए महुआ मोड़, टीडी कॉलेज मैदान, काजीपुरा मालगोदाम, रामलीला मैदान, सतीशचंद कॉलेज और टाउनहॉल ग्राउंड में पार्किंग की सुविधा दी गई है। पॉलिटेक्निक मैदान में लगभग 700-800 चार पहिया वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है, जबकि सतीशचंद कॉलेज परिसर में करीब 4000 वाहनों की जगह निर्धारित की गई है।


ई-रिक्शा के लिए भी पांच रूट तय किए गए हैं, जहां निर्धारित बैरियर पॉइंट्स से आगे उन्हें जाने की अनुमति नहीं होगी। जिनमें कुँवरसिंह चौराहा, चित्तूपाण्डेय चौराहा, पिपरा माफी ढाला, एनसीसी तिराहा और रोडवेज बस स्टैंड तिराहा शामिल हैं।

बलिया पुलिस ने की यह अपील
बलिया पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित मार्गों का उपयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें। आपात सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस और प्रशासनिक वाहन इस व्यवस्था से मुक्त रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *