Ballia : व्यापारियों ने लिया निर्णय, 26 को बंद रहेगा बलिया बाजार

बलिया। शहर की सफाई व्यवस्था, लगातार कूड़ा बढ़ने, बाजारों में कूड़ा उठान नहीं होना, जिसके कारण गंदगी बढ़ रही है। सुबह से शाम तक व्यापारियों का दुकान पर बैठना मुश्किल हो गया है। ग्राहक नाक पकड़ के आ रहे और जा रहे है। गंदगी बढ़ने से मार्केट और शहर में संक्रामक रोग बढ़ने की संभावना है।
इसको लेकर संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक गुरुद्वारा में संपन्न हुआ जिसमें निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन और नगर पालिका मंगलवार तक बाजार और नगर की गंदगी को साफ नहीं करवाता है तो बलिया शहर का बाजार 26 नवंबर दिन बुधवार को 12 बजे तक तक प्रतीकात्मक रूप से बंद रहेगा। उसके बाद भी कोई निर्णय नहीं होता है तो गंभीर और कठोर निर्णय ले लिया जाएगा।
बैठक में अरविंद गांधी, प्रदीप वर्मा एडवोकेट, जितेंद्र चतुर्वेदी, अरुण कुमार गुप्ता, घनश्याम दास जौहरी, राधेश्याम वर्मा, मंजय सिंह, अभिषेक सोनी, प्रीतम गुप्त आदि मौजूद रहे।

