Ballia : उपायुक्त उद्योग रवि शर्मा के प्रोन्नत पर व्यापारियों ने किया सम्मान

बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी के नेतृत्व में रवि शर्मा, उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र, बलिया से मिलकर डिप्टी कमिश्नर के पद पर प्रोन्नत होने पर अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया एवं मुंह मीठा किया गया।
इस दौरान अरविंद गांधी ने कहा कि रवि शर्मा उपायुक्त उद्योग जनपद में जब से आए हैं उद्योग विभाग का पूरा कायाकल्प हो गया है। साथ ही साथ लोगों के समस्या का समाधान तुरंत होता है कार्य का वातावरण भी बदला है। कहा कि ऐसे अधिकारियों की बलिया जनपद में जरूरत है। तभी बलिया में उत्तर प्रदेश सरकार की जो सोच है कि हर जिला का औद्योगिकरण हो वह संभव हो पाएगा। साथ में जो योजनाएं हैं वह भी जमीनी स्तर पर फलीभूत होंगे।
प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री विनोद वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष रविंद्र पटेल, नगर उपाध्यक्ष काशी नाथ वर्मा, सूचना मंत्री प्रीतम गुप्ता, नगर मंत्री सत्यम शाह आदि उपस्थित रहे।

